ईमेल आईडी कैसे बनाएं – Email id kaise banaye – 2022

प्रिय पाठक! एक बार फिर से स्वागत है आपका the eNotes के एक नए आर्टिकल में, इस आर्टिकल में हम जानेंगे कि ईमेल आईडी कैसे बनाएँ – Email id kaise banaye, इसके साथ ही हम ईमेल का फुल फॉर्म और परिभाषा भी देखेंगे, तो चलिए विस्तार से जानते हैं कि ईमेल आईडी कैसे बनाएं-

ईमेल आईडी कैसे बनाएं
ईमेल आईडी कैसे बनाएं

ईमेल क्या है?

ई-मेल (E-mail) का पूरा रूप इलेक्ट्रॉनिक मेल (Electronic mail) होता है, यह एक कंप्यूटर से दूसरे कंप्यूटर को भेजा गया इलेक्ट्रॉनिक संदेश होता है। इसका प्रयोग डाक सेवा की भाँति पत्र या संदेश भेजने के लिए किया जाता है। यह विधि प्रचलित डाक सेवा की तुलना में तीव्र, सस्ती तथा सुरक्षित विधि है। इंटरनेट द्वारा आप कुछ ही सेकंड में संदेश भेज अथवा प्राप्त कर सकते हैं।

ई-मेल के प्रयोग के लिए, सबसे पहले आपके पास एक ईमेल Email ID होनी चाहिए, इन्टरनेट पर बहुत-सी कम्पनियाँ ई-मेल की सुविधा उपलब्ध कराती हैं, जिसमे Google, Yahoo और Rediff प्रमुख हैं। जब आप ईमेल के लिए किसी कम्पनी में रजिस्टर करते हैं तो आपको एक ई-मेल एड्रेस (E-mail Address) या मेल आई डी (Mail ID) मिलता है। प्रत्येक प्रयोगकर्ता की मेल आई डी मोबाइल नंबर की तरह अलग होती है, जो केवल उसी के लिए निश्चित होती है।

ईमेल आईडी कैसे बनाएं

ईमेल सेवा के लिए बहुत-सी कम्पनियाँ उपलब्ध हैं जिसमे से आज हम प्रमुख चार Google, Yahoo और Rediff पर ईमेल आईडी बनाना सीखेंगे-

Google ईमेल सर्विस (Gmail)

Google की ईमेल सर्विस का नाम Gmail है, जो चारो में से सबसे ज्यादा प्रयोग में लायी जाती है, Gmail पर ईमेल आईडी आप मोबाइल एप्प और वेबसाइट दोनों पर बना सकते हैं। तो आगे के कुछ स्टेप्स में हम Gmail Mobile App पर ईमेल आईडी बनाना सिखंगे फिर वेबसाइट पर भी सीखेंगे-

Gmail Mobile App पर ईमेल आईडी कैसे बनाएं

Gmail Mobile App पर ईमेल आईडी बनाने क लिए निम्न स्टेप्स का पालन करें।

  1. सबसे पहले मोबाइल में एप्लीकेशन इनस्टॉल करें और इसे ओपन करें।
  2. अब Add an email address पर क्लिक करें।
  3. sign in फॉर्म के नीचे Create Account पर क्लिक करें और My Self चुने।
  4. इस पेज पर अपना First और Last Name डालें तथा आगे बढ़ें।
  5. अब इस नये पेज पर अपनी जन्म तिथि डालें और अपना जेंडर चुने।
  6. अब अपना ईमेल आईडी बनायें, Email ID यूनिक बनाने के लिए आप अक्षरों के साथ-साथ अंको का इस्तेमाल भी कर सकते हैं। जैसे-test123@gmail. com
  7. यूनिक ईमेल आईडी डालने के बाद Next करें और एक सुरक्षित पासवर्ड बनायें।
  8. यहाँ अपना मोबाइल नंबर डालें और वेरीफाई पर क्लिक करे।
  9. डाले गए नंबर पर एक OTP जायेगा, OTP डाल कर आगे बढ़ें।
  10. Privacy and Terms को ध्यान से पढ़ लें और I agree करें।

उपर्युक्त इन 10 स्टेप्स का पालन करने के बाद आपका Email ID बन गया है। अपना ईमेल आईडी जानने के लिए प्रोफाइल पर क्लिक करें।

यह भी पढ़ें – इनपुट डिवाइस क्या है?

Gmail वेबसाइट पर ईमेल आईडी कैसे बनाएं

Email id kaise banaye
Email id kaise banaye
  1. वेबसाइट पर ईमेल आईडी बनाने आईडी बनाने क लिए निम्न स्टेप्स का पालन करें।
  2. सबसे पहले https://mail. google.com/ पर जाएँ, Create Account पर क्लिक करें और For my Self सेलेक्ट करें।
  3. अब खुले हए फॉर्म में अपना पूरा नाम भरें और यूजर नेम बनायें यूजर नाम ही आपकी ईमेल आईडी होती है। Email ID यूनिक बनाने के लिए आप अक्षरों के साथ-साथ अंको का इस्तेमाल भी कर सकते हैं। जैसे-email123@gmail. com
  4. यूजर नाम के बाद 8 या उससे अधिक कैरेक्टर्स का पासवर्ड बनायें और नेक्स्ट करें। पासवर्ड बनाते समय यह ध्यान दे की पासवर्ड अनुमान लगाने योग्य ना हो। जैसे कुछ लोग अपना मोबाइल नंबर, या नाम ही पासवर्ड में रखते है। ऐसा करना आपके लिए नुकसान दायक हो सकता है। पासवर्ड को कठिन बनाने के लिए आप अल्फाबेट के साथ-साथ नंबर्स और सिम्बल भी जोड़ सकते हैं।
  5. अगले पेज पर अपना मोबाइल नंबर डालें और नेक्स्ट करें, फिर खुले हुए नए पेज में OTP डालें जो आपके मोबाइल नंबर पर गया होगा। OTP डालने के बाद वेरीफाई करें।
  6. अब खुले हुए नए फॉर्म में अपनी जन्म तिथि डालें और जेंडर चुन कर आगे बढ़ें।
  7. इसके बाद गूगल डुओ पर अकाउंट बनाने के लिए पूछेगा, अगर आप बनाना चाहते हों तो Yes, I’ m in करें अथवा आप इसी skip भी कर सकते हैं।
  8. फिर Term & Condition को Accept करें, उसके Take me to Gmail करें।
  9. अब आप आपने जीमेल के डैशबोर्ड पर पहुँच जायेंगे, अपना ईमेल आईडी देखने के लिए राईट कोर्नर के प्रोफाइल आइकॉन पर टैप करें।
Email id kaise banaye
Email id kaise banaye

Yahoo पर ईमेल आईडी कैसे बनाएं

ईमेल आईडी कैसे बनाएं
ईमेल आईडी कैसे बनाएं

Yahoo पर आईडी बनाने के लिए निम्न स्टेप्स का पालन करें-

  1. Yahoo पर आईडी बनाने के लिए https://mail.yahoo.com/ पर जाएँ और Sign Up पर क्लिक करें।
  2. खुले हुए फॉर्म में सबसे पहले अपना पूरा नाम डालें।
  3. नाम डालने के बाद अपना यूजर नाम बनायें-यूजर नाम सभी यूजर के लिए यूनिक होता है। यूजर नाम को यूनिक बनाने के लिए आप अल्फाबेट के साथ नंबर्स का प्रयोग भी कर सकते हैं।
  4. फिर एक सुरक्षित पासवर्ड बनायें।
  5. पासवर्ड के बाद अगले टैब में मोबाइल नंबर डालें।
  6. इसके बाद अपना जन्म तिथि सेलेक्ट करें।
  7. फिर अपना जेंडर सेलेक्ट कर Continue पर क्लिक करें।
  8. अगले पेज अपना नंबर कन्फर्म करें और Text Me a Verification Code पर क्लिक करें, इसके बाद आपके नंबर पर कॉल या मेसेज द्वारा OTP आयेगा, OTP डाल के verify करें।
  9. OTP वेरीफाई होते ही, आपको Success लिखा के साथ अपना ईमेल आईडी दिख जायेगा, यहाँ नीचे Term & Conditionबॉक्स को टिक करें और आगे बढ़ें।
  10. इसके बाद आप Yahoo Mail के डैशबोर्ड होंगे, यहाँ से आप ईमेल भेज तथा प्राप्त कर सकते हैं।

Rediff मेल पर ईमेल आईडी कैसे बनाएं

ईमेल आईडी कैसे बनाएं
ईमेल आईडी कैसे बनाएं
  1. Rediff मेल पर ईमेल आईडी बनाने के लिए https://www.rediff.com/ पर जाएँ और Create Account पर क्लिक करें।
  2. अब खुले हुए फॉर्म में अपना पूरा नाम भरे।
  3. नाम लिखने के बाद अपना यूजर नाम बनायें, यूजर नाम सभी यूजर के लिए यूनिक होता है। यूजर नाम को यूनिक बनाने के लिए आप अल्फाबेट के साथ नंबर्स का प्रयोग भी कर सकते हैं।
  4. इसके बाद एक सुरक्षित पासवर्ड बनायें और अगले बॉक्स में पासवर्ड फिर से डालें।
  5. अगले बॉक्स में यदि जोई आपका दूसरा ईमेल आईडी है तो डाल सकते नहीं you don’ t have वाले बॉक्स को टिक कर आगे बढ़ें।
  6. यहाँ अपना मोबाइल नंबर डालें।
  7. मोबाइल नंबर के बाद अपना डेट ऑफ़ बर्थ चुने और अगले टैब में अपना जेंडर चुने।
  8. इसके बाद अपनी कंट्री और सिटी चुने।
  9. इसके बाद दिए गए चित्र को देखकर उसे निचे वाले बॉक्स में भरें और Create my account पर क्लिक करें।
  10. अब आपका Rediff मेल पर ईमेल आईडी बन गयी है। अब इसका इस्तेमाल आप ईमेल भेजने और प्राप्त करने में कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें – सॉफ्टवेयर क्या है?

आपने क्या सिखा-

इस आर्टिकल में आपना जाना की Email id kaise banaye – ईमेल आईडी कैसे बनाएं, हमें उम्मीद है कि Email id kaise banaye आपके लिए आवश्य फायदेमंद रही होगी, इसी तरह के और आर्टिकल पढ़ते रहने के लिए हमारे WhatsApp Broadcast Group को ज्वाइन करें।

Disclaimer
the eNotes रिसर्च के बाद जानकारी उपलब्ध कराता है, इस बीच पोस्ट पब्लिश करने में अगर कोई पॉइंट छुट गया हो, स्पेल्लिंग मिस्टेक हो, या फिर आप-आप कोई अन्य प्रश्न का उत्तर ढूढ़ रहें है तो उसे कमेंट बॉक्स में अवश्य बताएँ अथवा हमें [email protected] पर मेल करें।

Leave a Comment