पर्यायवाची शब्द (Paryayvachi Shabd) – Synonyms in Hindi

प्रिय पाठक! स्वागत है आपका the eNotes के एक नये आर्टिकल में, इसमें हम पर्यायवाची शब्द – Paryayvachi Shabd पढ़ेंगे। इस आर्टिकल से पहले हमने तत्सम शब्द तथा तद्भव शब्द पढ़ा था।

पर्यायवाची शब्द – (Paryayvachi Shabd)

पर्यायवाची में ‘पर्याय’ शब्द का अर्थ- ‘समान’ तथा ‘वाची’ शब्द का अर्थ-‘बोले जाने वाले’ से है, अर्थात जिन शब्दों का अर्थ समान होता है, उन्हें ‘पर्यायवाची शब्द’ कहते हैं। या इसे दुसरे शब्दों में कहा जा सकता है कि पर्यायवाची ऐसे शब्द होते हैं जिसमे शब्द तो अलग-अलग होता है लेकिन उनका अर्थ समान होता है।

इसमें समान अर्थ होने के कारण इसे समानार्थी या समानार्थक शब्द भी कहते हैं। तो इसे यह भी कहा जा सकता है कि-समान अर्थवाले शब्दों को ‘पर्यायवाची शब्द’ या समानार्थक शब्द कहते है।

अ …

शब्दपर्यायवाची शब्द
अमृतसुधा, सोम, अमिय, जीवनोदक, सुरभोग, पीयूष, मधु, अमी, सुरभोग
अंकसंख्या, गिनती, क्रमांक, निशान
अलंकारविभूषण, गहना, आभूषण, भूषण, जेवर
अतीतविगत, गत, पूर्वकाल, भूतकाल
अवरोधरुकावट, विघ्न, व्यवधान
अनिष्टबुरा, अहित, नुकसान, अमंगल
अप्सरापरी, देवकन्या, अरुणप्रिया, देवांगना, देवबाला
असुरदानव, दैत्य, दनुज, निशाचर, राक्षस, रजनीचर, इन्द्रारी
अहंकारदंभ, मद, घमंड, मान, गर्व, अभिमान, दर्प
अंधकारतम, तिमिर, ध्वान्त, तमिस्रा, अँधेरा
अश्वघोडा, घोतक, तुरंग, हय, बाजी, सैन्धव
अग्निआग, अनल, पावक, ज्वाला, दहन, वैश्वानर, धूम्रकेतु, कृशानु, जातदेव
अंगअंश, अवयव, हिस्सा, भाग
अनुपमअपूर्व, अद्वितीय, अदभुत, अनन्य, अतुल, अनोखा, अनूठा
अनाजअन्न, धान्य, गल्ला, खाद्यान्न
अनुसरणअनुगमन, नकल, अनुकृत
अचानकअनायास, एकाएक, अकस्मात
अवज्ञाअनादर, अवहेलना, तौहीन, तिरस्कार, अपमान
अटलअडिग, स्थिर, दृढ़, निश्चल
अयोग्यनालायक, नाकाबिल, योग्यताहीन, अनर्ह
अर्जुनपार्थ, सहस्रार्जुन, धनंजय, गुडाकेश
अभिप्रायआशय, तात्पर्य, मतलब, अर्थ, उद्देश्य
अभयनिडर, साहसी, निर्भीक, निर्भय
अभिजातश्रेष्ठ, उच्च, कुलीन, खानदानी, पूज्य
अभिज्ञज्ञाता, जानकार, विज्ञ, परिचित
अनभिज्ञअज्ञानी, मूर्ख, मूढ़, नासमझ, अल्पज्ञ, अनजान
अभ्यासपुनरावृत्ति, रियाज़, दोहराना, मश्क
अमरमृत्युंजय, अविनाशी, अनश्वर, अक्षय
अमीरधनी, सम्पन्न, धनवान, पैसेवाला
अनन्तअसंख्य, अगणित, अपरिमित, बेशुमार
अंतसमाप्ति, अवसान, इति, इतिश्री, समापन

आ….

आकाशअंतरिक्ष, अंबर, आसमान, व्योम, नभ, नयन, तारापथ
आंखनेत्र, नयन, लोचन, दृग, चक्षु, अक्षि
आमआम्र, रसाल, पिकबंधु, सहकार, अतिसौरभ
आरम्भशुरुआत, प्रारम्भ, श्रीगणेश, उपक्रम
आनंदप्रसन्नता, हर्ष, उल्लास, खुशी
आंगनअंगना, अजीरा, प्रांगण
आज्ञाआदेश, हुक्म, निर्देश, सहमति, इजाज़ता, फ़रमान, स्वीकृति
आश्रमकुटी, मठ, संघ, स्तर, विहार
आदिपहला, प्रथम, आरम्भिक, आदिमा
आवश्यकअनिवार्य, अपरिहार्य, ज़रूरी
आलोचनासमीक्षा, टीका, टिप्पणी, नुक्ताचीनी, समालोचना
आवेगतेज़ी, स्फूर्ति, जोश, त्वरा, तीव्र, फुरती
आधुनिकनूतन, नव्य, वर्तमानकालीन, अर्वाचीन, नवीन, अधुनातन
आश्रयसहारा, भरोसा, आधार, अवलम्ब
आयुष्मान्चिरंजीव, दीर्घायु, शतायु, चिरायु
आलसीनिठल्ला, निकम्मा, काहिला, ठलुआ, सस्त
आदर्शमानक, प्रतिरूप, प्रतिमान, नमूना
आकृतिआकार, चेहरा–मोहरा, नैन–नक्श
आकुलव्यग्र, बेचैन, क्षुब्ध, बेकल
आँधीतूफान, तेज हवा, बवंडर, झंझावत, अंधड़
आँसूअश्रु, नेत्रनीर, नयनजल, नेत्रवारि, नयननीर
आस्थाविश्वास, श्रद्धा, मान, कदर, महत्त्व
आहारभोजन, खुराक, खाना, भक्ष्य, भोज्य
आश्चर्यअचम्भा, अचरज, विस्मय, हैरानी, ताज्जुब
आशीर्वादशुभकामना, मंगलकामना, आशीष, दुआ, आशीर्वचन
आनन्दउल्लास, प्रसन्नता, सुख, हर्ष, आमोद, प्रमोद, विनोद
आडम्बरपाखण्ड, ढकोसला, ढोंग, प्रपंच, दिखावा
आचरणबर्ताव, सदाचार, शिष्टाचार, चाल–चलन, चरित्र
आपत्तिविपदा, मुसीबत, आपदा, विपत्ति

Paryayvachi Shabd

इ…

इच्छाकामना, लालसा, आकांक्षा, अभिलाषा, मनोकामना, चाह
इनामपुरस्कार, पारितोषिक, बख्शीश
इज्जतमान, प्रतिष्ठा, आदर, आबरू
इजाजतस्वीकृति, मंजूरी, अनुमति
इंसाफन्याय, फैसला, अद्ल
इंसानमनुष्य, आदमी, मानव, मानुष
इंदुचाँद, चंद्रमा, चंदा, शशि, राकेश, मयंक
इंतकालदेहांत, निधन, मृत्यु, अंतकाल
इशारासंकेत, इंगित, निर्देश
इंद्रधनुषइन्द्रायुध, शक्रधनु, ऋजुरोहित
इच्छुकअभिलाषी, लालायित, उत्कण्ठित, आतुर
इनकारअस्वीकृति, निषेध, मनाही, प्रत्याख्यान
इकट्ठासंयुक्त, समन्वित, एकत्र, संचित, संकलित, संग्रहीत
इलजामआरोप, लांछन, दोषारोपण, अभियोग
इकरारसंविदा, नियमपत्र, सट्टा, ठेका, पट्टा, वायदा, कौल, प्रतिज्ञा
इरादानिश्चय, संकल्प, विचार, मंशा, प्रयोजन, आशय, उद्देश्य

ई…

ईमानदारसच्चा, निष्कपट, सत्यनिष्ठ, सत्यपरायण, नेकनीयत, दयानतदार, शुद्धमति, निश्छल, निष्कपट
ईर्ष्याविद्वेष, जलन, कुढ़न, द्वेष, स्पर्धा
ईश्वरपरमपिता, परमात्मा, प्रभु, ईश, जगदीश, भगवान, परमेश्वर, जगदीश्वर, विधाता
ईखरसाल, पेंड़ी, रसद, गन्ना, ऊख, रसडंड
ईसायीशु, ईसामसीह, मसीहा

Conclusion- इस आर्टिकल में आपने पर्यायवाची शब्द – Paryayvachi Shabd पढ़ा है, हमे उम्मीद है कि, यह जानकारी आपको आवश्य समझ आई होगी। अधिक जानकारी के लिए विडियो देखें।

the eNotes रिसर्च के बाद जानकारी उपलब्ध कराता है, इस बीच पोस्ट पब्लिश करने में अगर कोई पॉइंट छुट गया हो, स्पेल्लिंग मिस्टेक हो, या फिर आप-आप कोई अन्य प्रश्न का उत्तर ढूढ़ रहें है तो उसे कमेंट बॉक्स में अवश्य बताएँ अथवा हमें [email protected] पर मेल करें। हिन्दी व्याकरण से जुड़े अन्य आर्टिकल पढने के लिए the eNotes को टेलीग्राम पर फॉलो करें।

Leave a Comment