All Vegetable Name in Hindi | 70+ सब्जियों के नाम

नमस्कार दोस्तों, इस आर्टिकल में आपको All Vegetable Name in Hindi में बताया गया हैं। इससे पहले the eNotes पर फलों के नाम, पक्षियों के नाम, जानवरों के नाम की लिस्ट दी गयी है। सब्जियाँ अनेक प्रकार की होती हैं। जैसे–पत्तेदार सब्जियाँ, फूल वाली सब्जियाँ, जड़ वाली सब्जियाँ, बीजों वाली सब्जियाँ और पानी वाली सब्जियाँ। इनमे कुछ सब्जियाँ ऐसी भी होती हैं जिन्हें हम बिना पकाए भी खा सकते हैं।

All Vegetable Name in Hindi

सभी जीवों को जिन्दा रहने और नई उर्जा के लिए भोजन ज़रूरी है। लेकिन जीवों में मानव ही एक ऐसी प्रजाति है जो अपने भोजन को पका कर खाता है। वर्तमान मानव से पहले आदिकाल के मानव सब्जियों के नाम जाने बगैर उन्हें बिना पकाए खा जाते थे, मानव दो तरह के भोजन (शाकाहारी और मांसाहारी) को खाता है। सब्जियाँ शाकाहारी भोजन के अंतर्गत आती हैं।

All Vegetable Name in Hindi

Raed 100+ Flowers Name in Hindi and English

इस टेबल में All Vegetable name in Hindi & English में दिए गए हैं। जिसे आप अपने बच्चो को याद करा सकते हैं। All Vegetable Name in Hindi & English की PDF फाइल आपको पोस्ट के आख़िर में मिलेगी जिसे आप डाउनलोड कर सुरक्षित रख सकते है।

72 Vegetable Name in Hindi

Englishउच्चारणहिंदी अर्थ
Potatoपोटैटोआलू
Tomatoटोमैटोटमाटर
Peaपीमटर
Green Chiliग्रीन चिल्लीहरी मिर्च
Bottle Gourdबटल गार्डलौकी
Cucumberककम्बरखीरा
Onionअनियनप्याज
Bitter Gourdबिटर गार्डकरेला
Pointed Gourdपॉइंटेड गार्डपरवल
Cauliflowerकौली- फ्लावरफूल गोभी
Cabbageकैबेजबंद गोभी
Beat-rootबीट-रूटचुकंदर
Beanबीनसेम
Jack-fruitजैक-फ्रूटकटहल
Ridge Gourdराइड गार्डतरोई
Sponge Gourdस्पोंज गार्डनेनुआ (घेवडा)
Capsicumकैप्सीकमशिमला मीर्च
Gingerजिंजरअदरक
Pumpkinपम्पकिनकद्दू
Brinjalब्रिंजलबैगन
Spinachस्पीनचपालक
Coriander Leafकोरियंडर लीफधनिया पत्ता
Round Melonराउंड-मेलोनटिंडा
Colocasia Rootकोलोकसिया रूटअरवी
Mushroomमशरूममशरूम
Garlicगार्लिकलहसून
Sweet-Potatoस्वीट-पोटैटोशकरकंद (गंजी)
Green Onionग्रीन ओनियनहरा प्याज
Turnipsटर्निप्सशलजम
Dillडील्लसोया
Mintमिंटपुदीना
Soya beansसोया बीन्ससोयाबीन
Green-Mustardग्रीन-मस्टर्डहरा सरसों
Wild Spinachवाइल्ड स्पीनचजंगली पालक
Radishरेडिशमूली
Fava beansफवा बीन्सबाकला
French beansफ्रेंच बीन्सफ्रेंच बीन्स
Kideny beansकिडनी बीन्सराजमा
Drumstickड्रम स्टेकसहजन
Tendli Gourdटेन्डल गार्डकुदरुन
White Brinjalवाइट ब्रिंजलसफेद बैगन
Curry leavesकरी लीव्सकरी पत्ता
Tamarindटमरिंडइमली
Raw papayaरॉ-पपायाकच्चा पपीता
Oliveओलिवजैतुन
Natal plumनटल पल्मकरौंदा
Baby cornबेबी कॉर्नमक्का
Cluster beansक्लस्टर बीन्सग्वार की फली
Amaranth leavesअमरनाथ लीव्सचौराई
Yamयमरतालु
Keriकैरीकच्चा आम/ अमिया
Ash gourdएश गार्डपेठा
Spine gourdस्पाइन गार्डककोर
Red chiliरेड-चिलीलाल मिर्च
Chickpeaचीकपीकाबुली चना
Lotus cucumberलोटस ककम्बरकमल ककड़ी
Runner beansरनर बीन्ससेम की फली
Elephant foot yamएलीफैंट फूट यमजिमीकंद
Cassavaकसावाकसावा
Chivesचिव्सप्याज का पत्ता
Ceylon spinachसीलोन स्पीनचपोई
Raw banana flowerरॉ बनाना फ्लावरकच्चे केले का फूल
Bamboo shootबम्बू शूटबांस के कोपले
Taro rootटरो रूटकान्दू
Cape gooseberryकेप गोसेबरीकेप करौंदा
Amaranthअमरनाथअम्लान पुष्प
Arugulaअरुगुलाआर्गुला
Fennelफनलसौंफ
Fenugreek leafफेनुग्रीक लीफमेथी
Jute Flowerजूट फ्लावरसनैल का फूल
Lady-Fingerलेडी फिंगरभिन्डी
इस आर्टिकल में आपने All Vegetable Name in Hindi पढ़ा है, हमे उम्मीद है कि,   जानवरों के नाम तथा फलों के नाम पढ़ने के लिए हमारा ब्लॉग विजिट कीजिये | All Vegetable Name in Hindi के PDF के लिए हमें टेलीग्राम पर फॉलो करें |

14 thoughts on “All Vegetable Name in Hindi | 70+ सब्जियों के नाम”

Leave a Comment