20 June, 2021 | Happy fathers day quotes and images

Happy fathers day के इस सुनहरे अवसर पर आज इस आर्टिकल में हम अपने पापा को Happy fathers day विश करने के लिए Happy fathers day quotes  और Happy fathers day quotes images देखेंगे-

पिता! जिनके बिना शायद हमारा कोई अस्तित्व नहीं है। परिवार के लिए यह वटवृक्ष की तरह होते हैं। एक पिता हमेशा अपने बच्चों की ख़ुशी के लिए कुछ भी कुर्बान करने को तत्पर होते हैं। एक पिता अपने बच्चों से कितना भी नाराज़ हो जाये पर अपने दिल से अपने बच्चे की हर गलती माफ़ कर देता है।

Happy fathers day quotes images

Happy fathers day quotes

कैसे चुकाऊंगा कर्ज़ उस पिता का इस जन्म में
जिनके बूढ़े हाथों ने मेरी तक़दीर बनायी थी,
अपने जीवन के सारे रंग छोड़
मेरे भविष्य की सुनहरी तस्वीर बनायीं थी।

मुझे रख दिया छाँव में, ख़ुद जलते रहे धूप में।
मैंने देखा है एक ऐसा फ़रिश्ता, अपने पिता के रूप में।।

Happy fathers day quotes images

माँ के बिना पूरा परिवार बिखर जाता हे।
मगर,  पापा के बिना पूरी ज़िन्दगी ही बिखर जाती हे।।

होठों को हसी मिल जाती हे
जब मिल जाता हे पापा का प्यार
निराला बचपन भी खूबसूरत हो जाता हे
जब मिल जाता हे पापा का प्यार।

Happy fathers day

निकाल के जिस्म से जो अपनी जान देता हे
बड़ा ही मज़बूत होता हे पिता जो अपनी बेटी का कन्यादान करता हे।

Happy fathers day quotes

भगवान का दिया हुआ सबसे
कीमती तोहफा और कुछ नहीं
बस मेरे सच्चे और प्यारे पापा ही हैं

Wishing happy fathers day quotes

जो भूले से भी न भुला सके
वो हे मेरे पापा का प्यार
दिल में जिनके में हु
वो हे मेरे सारा संसार

मेरे लिए मेरा जहान हो तुम
मेरी सबसे बड़ी पहचान हो तुम
अगर माँ ज़मीन है तो पापा मेरे लिए पूरा आसमान हो तुम

Happy fathers day quotes

नसीब वाले होते है वह जिनके सर पर पिता का हाथ होता है,
परेशानियाँ कम हो जाती है सब जब पिता का घर में वास होता है।

ज़िन्दगी जीने का मज़ा तो आपसे मांगे हुए सिक्कों से था, “पापा”
हमारी कमाई से तो ज़रूरतें भी पूरी नहीं होती

जिससे सब कुछ पाया है,
जिसने सब कुछ सिखलाया है,
कोटि कोटि नमन ऐसे पापा को,
जो हर पल साथ निभाया है।

Happy fathers day quotes

बड़े नसीब वाले होते है वो
जिनके सर पर  पिता का हाथ होता है
उनकी सारी जिंद पूरी हो जाती है
क्योकि उनके साथ पिता होते है।

Happy fathers day quotes with images

बाजार में आज कल सब कुछ मिल जाता है,
पर आज भी माँ-बाप का प्यार कही नहीं मिलता।

ख़ुद को इस भीड़ में तन्हा नहीं होने देंगे
पापा तुझे हम अभी बूढ़ा नहीं होने देंगे

हे भगवान! बस इतना काबिल बनाना मुझे की
जिस तरह मेरे माता-पिता ने मुझे खुश रखा,
मैं भी उनके बुढ़ापे में उनको खुश रख सकूँ।

Happy fathers day quotes

मुझे पापा से ज़्यादा शाम बहुत अच्छी लगती हैं,
क्योकि पापा तो सिर्फ़ खिलौने लाते हैं
पर शाम तो पापा को ही लाती हैं।

यूँ तो दुनिया के सारे ग़म मैं हंस के ढो लेता हूँ,
पर जब भी आपकी याद आती है पापा मैं अक्सर रो देता हूँ।Miss You papa!

किसी भी मुश्किल का अब बहुत से लोगों को हल नहीं मिलता,
शायद अब घर से कोई माता-पिता के पैर छूकर नहीं निकलता।

Happy fathers day quotes

हीरो तो कोई भी बन सकता है,
लेकिन अपनी खुशियों का दान करके,
पिता जैसा भगवान कोई नहीं बन सकता।

पिता वह अनमोल रिश्ता होता हैं,
जिसके गुस्से में प्यार होता हैं,
और डांट में अपनापन होता-होता हैं।

Happy fathers day quotes images

Happy fathers day quotes images

नींद अपनी भुला के सुलाया हमको,
आंसू अपने गिरा के सुलाया हमको
लेके गोद झुलाया हमको,
जीवन की हर ख़ुशी को मिलाया हमको

Happy fathers day quotes

नहीं समझ पा रहा हूँ,
कैसे करू तारीफ आपकी,
वो लफ़्ज़ नहीं है मेरे पास,
जो एहमियत बता सके आपकी।

Happy fathers day quotes

मुझे रख दिया छाँव में, ख़ुद जलते रहे धूप में।
मैंने देखा है एक ऐसा फ़रिश्ता, अपने पिता के रूप में।।

Happy fathers day quotes images

नींद अपनी भुला के सुलाया हमको,
आंसू अपने गिरा के सुलाया हमको
लेके गोद झुलाया हमको,
जीवन की हर ख़ुशी को मिलाया हमको

Happy fathers day quotes

निष्कर्ष:- इस आर्टिकल में आपने Happy fathers day quotes और Happy fathers day quotes images देखें, इन इमेज को डाउनलोड कर आप अपने Father को Happy Fathers Day विश कर सकते हैं। the enotes पर आप शायरी के साथ-साथ आप शिक्षाप्रद जानकारी भी मिल जाएँगी ।

Leave a Comment