इस आर्टिकल में हम कंप्यूटर के सॉफ्टवेयर और हार्डवेयर को पढेंगे | जैसा की हम सभी जानते हैं कि, कंप्यूटर को सुचारू रूप से चलने के लिए मुख्य चार उपकरणों की आवश्यकता होती है | लेकिन ये चारो उपकरण तभी काम करेंगे जब इनमे सॉफ्टवेयर होगा | अर्थात कंप्यूटर को रन करने के के लिए जितना बाहरी उपकरण (हार्डवेयर) जरुरी है, उतना ही जरूरी सॉफ्टवेयर हैं, दोनों एक दुसरे के बिना खाली डब्बे की सिवाय कुछ नही हैं |
सॉफ्टवेयर किसे कहते हैं ?
ऐसे प्रोग्राम जो कंप्यूटर हार्डवेयर को चलने में मदद करते है, सॉफ्टवेयर कहलाते हैं। हम यह भी कह सकते हैं की, कंप्यूटर के जिस भाग को देख सकते हैं, लेकिन छू नहीं सकते, सॉफ्टवेर कहलाते हैं। जैस-प्रोग्राम, गेम आदि
सॉफ्टवेयर दो प्रकार के होते हैं।
- सिस्टम सॉफ्टवेयर
- एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर
1. सिस्टम सॉफ्टवेयर:-
सिस्टम सॉफ्टवेर को ऑपरेटिंग सिस्टम भी कहते हैं, यह कंप्यूटर से जुडे आन्तरिक एवं बाह्य डिवाइस के कार्य को प्रबंध करता है। इसको सबसे पहले कम्प्यूटर में लोड किया जाता है यह वह सॉफ्टवेरहै जो प्रयोगकर्ता की बातो को कंप्यूटर के अन्दर संग्रहीत करते है और बिच की अनुवाद की भूमिका अदा करते है। यह कई प्रकार के होते है जैसे-विंडोज, लिनेक्स, डॉस आदि
2. एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर:-
ये सॉफ्टवेयर किसी विशेष प्रकार के कार्य के लिए बनाये जाते हैं, यह टूल की तरह प्रयोग होता है। अलग-अलग कार्य के लिये अलग-अलग एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर होते हैं। जैसे-जैसे विडियो देखने के लिए VLC Media Player, तथा डॉक्यूमेंट बनाने के लिए MS WORD आदि।
कंप्यूटर हार्डवेयर क्या होते हैं ?
कंप्यूटर के फिजिकल पार्ट जिन्हें हम देख तथा छू सकते हैं, हार्डवेयर कहलाते हैं। कुछ हार्डवेयर CPU के अन्दर भी होते हैं। उदाहरण-मानीटर, CPU, मदरबोर्ड, हार्डडिस्क, माउस, कीबोर्ड आदि।
लाइववेयर किसे कहते हैं ?
कंप्यूटर को चलाने वाले आपरेटर को लाइववेयर कहते हैं। यह आप या कोई कंप्यूटर इंजिनियर हो सकता है।
लेख के बारे में –
इस लेख में हमने कंप्यूटर हार्डवेयर और कंप्यूटर सॉफ्टवेयर के साथ-साथ लाइववेयर को भी समझा हैं, यदि आपको लेख को समझने में कोई समस्या आ रही है, या इस लेख के बारे में आप अपनी सुझाव देना चाहते हैं तो [email protected] पर मेल करें, अथवा कमेंट बॉक्स में बताये | हमारे वेबसाइट से ताजा अपडेट पाते रहने के लिए हमें 9151210531 पर whatsapp मेसेज करें |
Bohot Accha post hey software or Hardware k bare meyy
Nice Post Your content is very inspiring and appreciated I really like it,
Thanks, Lakshita
Thank you for your valuable comments.
i like your post and Your post is very nice…hindi skill